Friday 19 August 2011

सेपिया (Sepia).

यह दवा उन लोगो की है जो अपने ही लोगो पर गुस्सा तान कर रहते है या रूठ जाते है. ऐसे लोगो से जिनसे प्रेम करना चाहिए और मधुर सम्बन्ध रखना चाहिए. ख़ास कर यदि पति या पत्नी अपने जीवन साथी को देखना भी पसंद नहीं करते है तो इस दवा को याद करे.

सम्भोग के तुरंत बाद यदि स्त्री या पुरुष बदतर हो जाते है तो इसे याद करे. हा और दावैया भी है. इस पैथी में हमेशा ध्यान रखे की तौलनिक अभ्यास और समग्रता को भुलाकर आप सही दवा चुन नहीं सकते है.

महिला को माहवारी में रक्त कम जा सकता है. माहवारी अनियमित हो सकती है. प्रदर के खून में गाठे हो सकती है.

इस व्यक्ति को कब्ज रहती है. पैखाना सख्त होता है. बवासीर की शिकायत भी हो सकती है. यह व्यक्ति एसिडिटी से भी ग्रसित हो सकता है.

रात्रि को नींद ठीक न आने की भी संभावना है.

इसे गरम मौसम अच्छा लग सकता है. पर ठन्डे पानी से नहाना यह पसंद कर सकता है.

1 comment:

  1. एक स्त्री जिसकी उम्र होंगी लगभग ३५ साल की. उसे भूख कम लगती थी, थकान बहोत रहती थी, हात पाँव में दर्द होता था.
    वह अपने पति से और घर के लोगो से बेहद चिड कर बाते करती थी.
    उसे सेपिया २०० की ३ खुराक से सभी बातो में अच्छा आराम मिला.

    ReplyDelete