Wednesday 31 August 2011

कैमोमिला (Chamomila)

यह प्रमुख रूप से छोटे बच्चो की दवा है.
यह बच्चा बहोत चिड चिड़ा है.
यदि बच्चे को कब्ज की शिकायत है तो किमोमिला का प्रयोग न किया जाए.
दात निकलते वक़्त जब बच्चे बहोत चिड चिड़े हो जाते है और उन्हें दस्त भी होते है तो यह दवा काम करती है.

1 comment:

  1. एक बच्ची जिस पर पल्साटिला ने अनेक बार काम किया और उसे सर्दी, खासी और बुखार में राहत दिलाई, उसे दात निकलते वक़्त जब वह चिडचिडापन करने लगे तो कैमोमिला दिया गया.

    ReplyDelete