Wednesday 17 August 2011

नाम मात्र शुल्क पर होमिओ क्लिनिक कैसे चलाये. (What infrastructure is needed to operate a nominal fee clinic.)

साहब, यहाँ मै जो बात कह रहा हु वह डॉक्टर लोगो के प्रति दुर्भावना रख कर नहीं. डॉक्टर तो पूज्य है और वो बेहतरीन काम कर रहे है.

भारत के विशाल रूप को देखते हुए हम यह कोशिश कर रहे है की दूर दराज के इलाको में झोपड़ पट्टीयो में, शहर से दूर छोटे छोटे गावो में हम " आरोग्य सेवा केंद्र" खोले. ऐसे हर एक केंद्र पर प्रमुख दवाइया ३० ग्राम उपलब्ध होगी. ये दवा १ महीने के लिए पर्याप्त है. बाद में इसका रिफिलिंग किया जाएगा. दवा का यह बक्सा हजार रूपये से ज्यादा लागत में नहीं बनेगा.
इस सेवा केंद्र में एक व्यक्ति ऐसा बैठेगा जो पेशंट से जानकारी लेना जानता है.  उस जानकारी के आधार पर वह या तो खुद दवा देगा या वह एक कॉल सेंटर को कॉल करेगा. कॉल सेण्टर में अनुभवी डॉक्टर होंगे. जो दवा का नाम लक्षणों के आधार पर बताएँगे.
आप इस सेवा यज्ञ में निम्न लिखित रूप में जुड़ सकते है.
१. सेवा केंद्र का जानकारी लेने वाला स्वयंसेवक बनकर.
२. सेवा केंद्र अपने घर में या किसी पूजा स्थल में कार्यान्वित करने के पालक या रक्षक बनकर.
३. यदि आप डॉक्टर है तो आप अपने फ़ोन पर कॉल सेण्टर की सेवा एक स्वयंसेवक के रूप में दे सकते है.

आइये ले जाए होमिओपैथी लोगो के पास हम और आप.

यदि भारत के किसी भी भाग में उपरोक्त काम करने में इच्छुक है तो हमें सम्पर्क करे. हमारा ईमेल है.
abckadwa@gmail.com

4 comments:

  1. कृपया पूरी जानकारी देवे.

    ReplyDelete
  2. बहुत पुण्यकारी कार्य मैं भी यह कार्य सेवानिवृत्त होने पर् करना चाहता हूं

    ReplyDelete
  3. मानव सेवा उत्तम है। मेरी भी इच्छा है करने की

    ReplyDelete
  4. मानव सेवा उत्तम है। मेरी भी इच्छा है करने की

    ReplyDelete