Saturday 20 August 2011

एंटीमोनियम क्रड (Antimonium Crud)

यह भी मस्से की अग्रणी दवा में से एक है.

कब्ज की तकलीफ हो सकती है. एसिडिटी की भी तकलीफ हो सकती है.


 सर के ऊपर से नहाने से सरदर्द होना इसका एक विशेष लक्षण है.

यह व्यक्ति गुस्सेबाज हो सकता है. छोटी छोटी बातो पर चिड सकता है.

कब्ज और डायरिया उसे अलट पलट कर हो सकता है.

इस दवा का एक मुख्य लक्षण है की पेशंट की जीभ सफ़ेद होती है.

खट्टा खाने की प्रवृत्ति इसमें होती है.

1 comment:

  1. एक स्त्री को नहाने के बाद (बाल धोने के बाद) सर में दर्द होता था. उसे दवा की ३ खुराक से राहत मिली.

    ReplyDelete