Sunday 28 August 2011

बेर्बेरिस वलगारिस (Berberis Vulgaris)

यह दवा असहनीय दर्द की अच्छी दवा मानी जाती है. यह गुर्दों पर विशेष प्रभाव रखती है. इसे गुर्दों की पथरी में काफी प्रयुक्त किया जाता है.
पित्ताशय की पथरी में भी इसका प्रयोग होता है क्यों की यहाँ भी असहनीय दर्द होता है.

10 comments:

  1. मेरे पास में एक ३६ साल का आदमी एसिडिटी और गुर्दे की पथरी की शिकायत ले कर आया.
    उसे कब्ज की कोई शिकायत नहीं थी. उसका स्वभाव उग्र नहीं था. उसे पल्साटिला २०० की ५ खुराक और बाद में बेर्बेरिस वल्गैरिस ६ रोजाना सुबह शाम दिया गया.
    वह लगभग २.५ महीने के बाद आया और कहता है की आपने तो एसिडिटी की दवा दी थी लेकिन मुझे तो पथरी में भी लाभ हुआ था. अब उसे दर्द हो रहा था सो उसे मेरी याद आई.
    मुझे ऐसा लगता था की बेर्बेरिस सिर्फ मदर टिंचर में ही काम करती है पर उसने ६ सी में भी काम किया.

    ReplyDelete
  2. But sir dr chandran describes that only 12c and above potency drugs follows MIT.

    ReplyDelete
  3. अछ्छे परिणाम हैं

    ReplyDelete
  4. अछ्छे परिणाम हैं

    ReplyDelete
  5. yeh Pathari ki acchi Dawa hai.

    ReplyDelete
  6. Berberis vulgaris achhi dawa h

    ReplyDelete
  7. सर ये हमारे खनियांधाना जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में नहीं मिलती

    ReplyDelete
  8. आनलाइन उपलब्ध कैसे करें

    ReplyDelete