Monday 29 August 2011

क्या होम्योपैथी दवा के साथ दूसरी दवा ली जा सकती है. (Whether it is permissible to take homeopathic remedies alongwith other medication?

जैसे हम पहले देख चुके है की होम्यो पैथी दवा एक मार्गदर्शक का काम करती है.

एलोपैथी दवा शरीर की क्रियाओ को सीधे प्रभावित करती है. प्रयोगशाला में इसी आधार पर उसका संशोधन होता है की वह शरीर में जा कर क्या करेगी. संशोधन के बाद में दवा का प्रयोग पहले प्राणियों और बाद में इंसानों पर किया जाता है.

आयुर्वेदिक दवा शरीर में जो व्यवस्थाये होती है उन्हें मजबूती प्रदान करती है.

उपरोक्त आधार पर यह कहा जा सकता है की होम्योपैथी दवा दूसरी पैथियो की दवा के साथ साथ प्रयुक्त हो सकती है. लेखक का यह मत है की उसे स्टेरोइड के साथ प्रयोग नहीं करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment