Friday 19 August 2011

फोस्फोरिक एसिड (Phosphric Acid).

इस का प्रयोग होता है थकान में. जब आदमी थक जाता है किसी दुखद घटना के होने के बाद.

इस व्यक्ति को डायरिया हो सकता है. संभव है ऐसा डायरिया की उसके बाद आदमी थके या न थके.

उसे रस पिने में आनंद आता है.

जल्दी बाल सफ़ेद होना भी इसका लक्षण है.

स्त्री को लम्बा प्रदर होना संभव है.

अत्यधिक भोग में लिप्त होने से पुरुषो में जो थकान आती है उसमी भी यह प्रयुक्त हो सकता है.

1 comment:

  1. एक व्यक्ति का प्रेम भंग हो गया. उसके बाद उसे दस्त की बीमारी हो गयी. फोस्फिरिक एसिड ३० के प्रयोग से उसे आराम हुआ.

    ReplyDelete