Thursday 18 August 2011

लायकोपोडियम (Lycopodium)

यह व्यक्ति घबराया हुआ है. यह चलाख है दाव पेच जानता है. दुबला हो सकता है. पेट की हालत से परेशान है. पेट में गैस बनता है.
किडनी स्टोन की तकलीफ में इस दवा ने बहोत नाम कमाया है.
यह व्यक्ति यदि स्त्री है तो उसे माहवारी में अनियमितता हो सकती है. उसे प्रदर में खून कम जा सकता है या बहोत ज्यादा रक्त बह सकता है.
स्त्रियों की दाहिनी अंडकोष की पथरी में भी यह दवा काम करने की संभावना रखती है.
यह पलसाटिला की सहयोगी दवा है. उसके आगे या पीछे अच्छा काम करती है.
यह शरीर की दाहिनी ओर होने वाली गड़बड़ी की दवा है.
त्वचा के ऊपर भी इसका असर दिखता है. शीत पित्त पर यह असर करती है.
कब्ज की बड़ी दवा है. कब्ज और डायरिया अलट पलट कर आने की तकलीफ भी हो सकती है. पेट में गैस बनती है ओर निचे की ओर से छूटती है. व्यक्ति को डकार और हिचकी आ सकती है.
यह व्यक्ति पानी कम पिता है. ठंडा पानी पीना पसंद नहीं करता. भोजन भी गरम चाहता है.
भूख का कम होना पाया जाता है. कभी कभी बहोत ज्यादा भूख भी देखी जा सकती है. एसिडिटी की तकलीफ देखी जाती है.
रात को बारा बजे के बाद वह राहत महसूस कर सकता है. वह डरावने सपने देखता है और रात को डरता है.
पेशाब बार बार होती है. पेशाब पर से नियंत्रण खो सकता है.
गठिया वात से पीड़ित हो सकता है व्यक्ति.
उसे चक्कर आ सकते है. सरदर्द हो सकता है.

7 comments:

  1. एक स्त्री उम्र ४५ साल पिंडलियों के दर्द की शिकायत ले कर उपस्थित हुई. उसने कहा की जब उसका मासिक धर्म आना बंद हुआ तो आखिर में उसे बहोत ज्यादा रक्त स्राव हुआ.
    उसे कैल्क कार्ब की ३ खुराक से कोई लाभ नहीं हुआ. उसे लायकोपोडियम की ३ खुराक से राहत मिली.
    उसके बाद जब वह दुबारा आई और कहा की बहुत चलने से उसकी पिंडलियों में दर्द हो रहा है तो उसे फिर लायकोपोडियम की ३ खुराक से राहत मिली.
    उसका बचपन बहोत कठिनाइयों में गुजरा. उसके घरवालो ने कहा की वह कभी किसी को दाटती नहीं है.

    ReplyDelete
  2. Isse Kaise liya ja sakta hai means how to use

    ReplyDelete
  3. How we can use this madicine

    ReplyDelete
  4. Hi sir can I take suphur 200 after taking calceria carb 1M

    ReplyDelete
  5. Mukhyatah kis Rog ki dawa hai

    ReplyDelete
  6. Kya mai ise chelidonium ke sath le sakta hu

    ReplyDelete
  7. सर् मेरे दाये पैर में नीचे में मोटा अंगूठा में झिंझनी होता है तो दवा ले सकते है

    ReplyDelete