Wednesday, 31 August 2011

सीना (Cina)

यह कृमी की एक जबरदस्त दवा है. जब भी किसी को पेट में कृमी की शिकायत हो तो इस दवा को प्रयोग कर सकते है.
इस दवा का लक्षण यह भी है की आदमी चिडचिडा हो जाता है.
बच्चे की भूख बढ़ना और शरीर में बढौतरी न होना भी इसका लक्षण मान सकते है.

1 comment:

  1. मेरे पास एक आदमी अपने छोटे छोटे ४-५ बच्चो को लेकर आया. उसने कहा की उन सबको कृमी की शिकायत है. मैंने उसे सीना १ एम की १-१ गोली १२ घंटे के अन्तराल से ३ बार लेने को कहा.
    उसने मुझे बाद में बताया की घर में सभी ने वह गोली खायी और सबको बड़ी मात्रा में जंत गिरे.

    ReplyDelete