Friday 19 August 2011

कार्बो व्हेज (Carbo Veg).

इसे तब याद करे जब व्यक्ति लम्बे समय से बीमार चल रहा है. जब उसकी पाचन व्यवस्था नाजुक हो जाती है.

उसे पतले दस्त होते है. या पेट ठीक से साफ़ नहीं होता. उसके पेट में गैस बहोत बनती है और वह ऊपर की तरफ आती है. इन परिस्थितियों में सास के फूलने से इस दवा को याद करे. हिचकी आना या डकार आना भी इसका लक्षण हो सकता है.

स्त्री के तलवे यदि प्रदर काल में गरम हो जाते है तो यह इसका एक अजीब लक्षण है.

5 comments:

  1. एक २७ साल की अविवाहित स्त्री मेरे पास जोड़ो के दर्द की शिकायत ले कर आई. उसे प्रदर में स्राव काफी होता था.
    वह चिकुन गुनिया के होने के बाद २-३ साल से जोड़ो की पीड़ा से ग्रसित थी.
    उसे कैल्क कार्ब और रहस टाक्स दिया गया जिससे उसे कोई लाभ नहीं हुआ.
    उसके घुटने में सफ़ेद सुजन थी. उसे नक्स वोमिका २०० की कुछ खुराको पर थोडा आराम हुआ. बाद में काली कार्ब २०० से भी कुछ राहत मिली. उसे बाद में कार्बो वेज २०० भी दिया गया क्यों की उसने कहा था की उसके तलवे माहवारी के दौरान जलते है.

    ReplyDelete
  2. मुझे गैस बनती है जब बनती है तो घबराहट होने लगती है

    ReplyDelete
  3. Muje bahut gas banti hai bahut ajeeb ghabrahat hote hai

    ReplyDelete
  4. My brother is suffering kidneys problem his creatnine level is 3 and he lost his weight more and he is feeling not batter so which medicine he should take for better life with better kidneys

    ReplyDelete