Saturday 20 August 2011

एपीस (Apis).

यह व्यक्ति मधु मक्खी काटने जैसी पीड़ा का अनुभव करता है.

इसे प्यास कम लगती है और उसे ठंडा पानी पिने की इच्छा होती है.

वह ठंडी और खुला हवा पसंद करता है और बंद कमरे में घुटन महसूस करता है.

यह व्यक्ति अत्यंत कामासक्त हो सकता है.

त्वचा के रोगों में जब मुधू मक्खी काटने जैसा अनुभव   होता है और ठंडक से राहत होती है तो इस दवा को याद करे.

स्त्री के स्तन पर इस दवा का अच्छा प्रभाव देखा गया है. यदि उसे स्तन में दर्द होता है या गाठे होती है.

1 comment:

  1. एक स्त्री जो करीबन ७० साल की है उसे स्तन का कैंसर हो गया था. उसने डाक्टर के यहाँ जाकर उसका आपरेशन कर लिया.
    जब वह मेरे पास आई तो उसे जांघ में खुजली होती थी. और पैर में झुन झुनी होती थी. चेहरे और पैर पर सुजन भी रहती थी. उसे पैर में दर्द भी था. दर्द और कही न था. मैंने कोनियम २०० की ३ खुराक उसे खिलाई तो उसे झुन झुनी में आराम हुआ. कैल्क कार्ब २०० की ३ खुराक और रहस टाक्स २०० कई खुराक खाने के बाद उसके पैर की सुजन गयी और दर्द में भी कुछ राहत मिली. लेकिन उसे खुजली में कोई राहत नहीं मिली. मैंने उसे हरिद्रा खंड भी दिया लेकिन कोई असर ना हुआ. एपीस ३० सुबह शाम एक हफ्ता लेने से उसे खुजली में आराम हुआ.

    ReplyDelete